केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, 1 ओवर में 37 रन बनानें वाला करेगा ओपनिंग

Updated: Wed, May 09 2018 14:09 IST
google search

9 मई, कोलकाता (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 41वें मैच में केकेआर का मुकाबला मुंबई इंडियंस टीम से होने वाला है। आजका मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।

केकेआर की टीम अपने घर पर किसी भी तरह से मैच जीतना चाहेगी तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।

आपको बता दें कि अबतक दोनों टीमों के बीच 22 मैच हुए हैं जिसमें 17 मैच मुंबई इंडियंस की टीम जीती है और साथ ही केकेआर की टीम केवल 5 मैच जीत पाने में सफल रही है।

वहीं ईडन गॉर्डन पर दोनों टीमों के बीच अबतक 8 मैच हुए हैं जिसमें रोहित शर्मा की टीम 6 मैच जीतने में सफल रही तो वहीं केवल 2 मैच ही केकेआर की टीम जीत पाई है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वैसे आज होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव होने की संभावना बेहद कम है। लेकिन हो सकता है कि इस मैच में यदि पहले बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस की टीम करती है तो जे डुमिनी को ओपनिंग कराया जा सकता है।

आपको बता दें कि जेपी डुमिनी के नाम एक ओवर में 37 रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है। ये है मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, ईशान किशन (विकेट), रोहित शर्मा (कप्तान), हार्डिक पांड्या, कुणाल पांड्या, जेपी डुमिनी, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें