जसप्रीत बुमराह ने फेंकी आग उगलती यॉर्कर, जोस बटलर के उड़े परखच्चे, देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 02 2022 17:53 IST
Jasprit Bumrah clean bowled Jos Buttler

MI vs RR: डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जोस बटलर मुंबई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मुंबई इडियंस के लगभग हर एक गेंदबाज की जमकर पिटाई की। 100 रन बनाने के बावजूद जोस बटलर MI के तेज गेंदबाज बुमराह के सामने बेबस दिखे।

19वें ओवर के दौरान मैदान पर इसकी झलक भी देखने को मिली। जसप्रीत बुमराह लीथल अंदाज में एक के बाद एक यॉर्कर फेंक रहे थे और रन बनाने के चक्कर में जोस बटलर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। जोस बटलर ने विकेट से हटकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन, बुमराह की यॉर्कर का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर ने जोस बटलर के डंडे उड़ा दिए। वहीं इस पूरे मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारधार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने जोस बटलर के अलावा शिमरोन हेटमायर और यशस्वी जयसवाल का विकेट लिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं अगर मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोस बटलर के शतक के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 193 रन बनाए। संजू सैमसन ने 30 और हेटमायर ने बहुमूल्य 35 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें