ईशान किशन ने चलाए 'शब्दों के बाण', अगली ही गेंद पर निपटे वेंकटेश अय्यर, देखें VIDEO

Updated: Tue, May 10 2022 21:50 IST
Ishan Kishan

Ishan Kishan distract Venkatesh Iyer: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केकेआर की सलामी जोड़ी अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की थी। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) शानदार लय में नजर आ रहे थे वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसपर कम ही लोगों की नजर गई। 

ईशान किशन ने वेंकटेश अय्यर को आउट करने के लिए अनोखी चाल चली। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ने बल्लेबाज के पास जाकर कुछ शब्द कहकर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश की। ईशान किशन की ये ट्रिक MI के लिए काम आ गई और अय्यर ठीक अगली गेंद पर निपट लिए।

कार्तिकेय द्वारा फेंके जा रहे 6 वें ओवप की तीसरी गेंद पर अय्यर ने छक्का जड़ा बस इसके बाद ईशान किशन जो विकेटकीपिंग कर रहे थे वो अय्यर के पास गए और उन्हें कुछ शब्द बोले। हालांकि, उस वक्त ईशान किशन की बातों पर अय्यर ने बिल्कुल भी रिएक्शन नदीं दिया।

यह भी पढ़ें: मालकिन प्रीति जिंटा के साथ जिम करते-करते शिखर धवन बोले-'छोटी बच्ची हो क्या?'

लेकिन, ठीक उसकी अगली गेंद पर लप्पा लगाने के चक्कर में वो आउट हो गए। इस घटना के बाद हो या ना हो अय्यर ने ये बात जरूर सीखी होगी कि कैसे विपक्षी टीम द्वारा स्लेजिंग करने पर भी अपना नेचुरल गेम ही खेलना चाहिए। वहीं इस मुकाबले में केकेआर की टीम को जीत मिली। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 9 हार के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें