VIDEO : थककर मैदान पर गिर पड़े ईशान किशन, फिर भी पार्थिव पटेल को नहीं आया तरस
इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा। इस मैच से पहले, मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपिंग-बल्लेबाज ईशान किशन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस द्वारा 15 सितंबर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, किशन को पूर्व भारतीय कीपर पार्थिव पटेल की देखरेख में आए विकेट के पीछे कैचिंग अभ्यास में पसीना बहाते देखा जा सकता है। हालांकि, इस दौरान ईशान किशन की हालत काफी पतली नजर आई और पार्थिव उनपर बिल्कुल भी तरस खाते नहीं दिखे।
वीडियो में किशन को एक स्पिनर के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर जाने वाली गेंदों को पकड़ने की पूरी कोशिश करते देखा जा सकता है। जैसे ही पार्थिव पटेल कैमरा पैन करते हैं, वह थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट अनमोल के पास जाते हैं और उसे लेग और ऑफ स्टंप दोनों तरफ गेंद फेंकने के लिए कहते हैं। पटेल कहते हैं, "अनमोल, लेग साइड पर हाफ वॉली फेंको, सामान्य गति से, मैं इस तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में खड़ा हूं। जब आप गेंदबाजी करेंगे, तो मैं दाएं हाथ का स्टांस ले लूंगा।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अंत में किशन काफी थक चुके थे और वो थकावट के चलते मैदान पर ही गिर पड़े और उसके बाद भी पार्थिव को उनपर तरस नहीं आया और वो उन्हें बल्ला मारकर उठाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।