'ई साल कप नामदे' RCB में शामिल हुआ खतरनाक ऑलराउंडर, विल जैक्स को किया रिप्लेस

Updated: Sat, Mar 18 2023 12:42 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा, लेकिन इससे पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल सीजन 16 के शुरू होने से पहले RCB की टीम में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल शामिल हो चुके हैं। हाल ही में विल जैक्स चोटिल हो गए थे जिनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर माइकल ब्रेसवेल को चुना गया है।

RCB ने आईपीएल ऑक्शन में इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स को 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन हाल ही में वह मीरपुर में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। यही वजह है अब वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बने पाएंगे। हालांकि बैंगलोर की टीम ने आपदा को अवसर में बदला है और विल जैक्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हीं की तरफ एक विस्फोटक ऑलराउंडर को अपनी टीम में जोड़ लिया है।

अनसोल्ड रहे थे ब्रेसवेल: कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था जिस पर उन्हें कोई भी खरीदा नहीं मिला। हालांकि जब वह भारत के दौर पर आए तब उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। ब्रेसवेल ने भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच में 78 गेंदों पर 140 रन ठोक दिये थे। इस दौरान उनके बैट से 57 गेंदों पर सेंचुरी निकली थी। यही वजह है अब उन पर RCB ने दिलचस्पी दिखाई और अपनी टीम में जोड़ा।

बता दें कि माइकल ब्रेसवेल ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 16 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने कुल 113 रन और 21 विकेट झटके हैं। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल को 117 टी20 मुकाबलों का अनुभव है। फटाफट फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 141 रन है। गौरतलब है कि भारतीय कंडीशन इस कीवी खिलाड़ी को खूब पसंद आती है, ऐसे में वह RCB के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

RCB स्क्वाड 2023: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्दार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें