माइकल क्लार्क फिट, पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे हेजलवुड और मार्श
एडिलेड/नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.) । कल से भारत के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क फिट हो गए हैं। हैमस्ट्रींग इंजुरी के कारण क्लार्क को गाबा टेस्ट में खेलना तय नहीं था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एडिलेड टेस्ट के लिए अंतिम एकादश की घोषणा कर दी। गेंदबाज जोस हेजलवुड और बल्लेबाज शॉन मार्श को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
मार्श को ब्रिस्बेन जाकर शेफील्ड शील्ड मुकाबले में खेलने को कहा गया है। सोमवार को क्लार्क की जगह तेज गेंदबाज मिशेल जानसन मीडिया के सामने पेश हुए।
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रायन हैरिस, पीटर सिडल और मिशेल जानसन के रूप में तीन तेज गेंदबाजों का चयन किया है। नेथन लियोन एकमात्र स्पिन गेंदबाज होंगे। हेजलवुड को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है।
पहले टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है-
क्रिस रोजर्स, डेविड वार्नर, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श, ब्रैड हेडिन, मिशेल जानसन, रायन हैरिस, पीटर सिडल और नेथन लियोन।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द