माइकल क्लार्क त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर
हरारे/नई दिल्ली, 01 सितम्बर (हि.स.) । जिम्बॉब्वे में खेली जा रही तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला से आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क बाहर हो गये हैं। मेजबान टीम के खिलाफ रविवार को एकदिवसीय मैच के दौरान बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या एक बार फिर सामने आने के कारण क्लार्क को इस त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है। वह इलाज के लिए आस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। श्रृंखला में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रिका की है।
आस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो डेविड बेक्ले ने बताया कि माइकल ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान अपनी चोट को और बढ़ा लिया। अब वह इस श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। क्लार्क का सिडनी में स्कैन किया जाएगा। बेक्ले ने कहा, "माइकल स्कैन के लिए मंगलवार को सिडनी लौटेंगे। स्कैन के बाद ही चोट की असली स्थिति मालूम हो सकेगी।"
गौरतलब है कि तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला के तहत रविवार को खेले गए मैच में जिम्बॉब्वे ने आश्चर्यजनक रूप से आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। क्लार्क ने हालांकि इस मैच में 68 रनों की पारी खेली।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप