हसी ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, कहा विराट कोहली के खिलाफ ऐसा मत करना

Updated: Fri, Feb 03 2017 17:50 IST

सिडनी, 3 फरवरी (CRICKETNMORE)| पूर्व टेस्ट स्टार माइकल हसी ने भारत दौरे के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ छींटाकशी न करे तो ही बेहतर है क्योंकि ऐसा करना उसे महंगा पड़ सकता है। 

हसी ने कहा कि कोहली के खिलाफ अगर छींटाकशी हुई तो वह उलटे ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकती है क्योंकि वह दबाव के बीच अच्छा खेलने के लिए मशहूर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2013 में संन्यास लेने वाले हसी ने कहा, "अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोहली के खिलाफ छींटाकशी की तो यह उन्हें भारी पड़ सकता है क्योंकि वह सही मायने में योद्धा हैं। उन्हें दबाव और प्रतिस्पर्धा पसंद है और पिच पर दबाव की स्थिति में वह बेहतर खेल दिखाते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा।

बुरी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

OMG सुरेश  रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट, हॉस्पिटल में भर्ती

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें