Michael Neser ने एशेज से बाहर होकर दिखाया रौद्र रूप, 27 गेंदों पर चौके-छक्के लगाकर बना डाले 112 रन; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jul 13 2023 15:45 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज़ माइकल नेसर को हाल ही में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एशेज सीरीज 2023 से रिलीज किया गया था जिसके बाद अब इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्लेमोर्गन और लीसेस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में तबाही मचाई है। जी हां, वैसे तो माइकल नेसर अपनी आग उगलती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं।

ग्लेमोर्गन और लीसेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में माइकल नेसर ने अपनी टीम ग्लेमोर्गन के लिए मुश्किल समय में मैदान पर टिककर 202 गेंदों पर 25 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 176 रनों की पारी खेली। यानी नेसर ने महज 27 गेंदों पर चौके छक्के लगाकर 112 रन बना डाले।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में एक समय ऐसा था जब लीसेस्टरशायर के गेंदबाज ग्लेमोर्गन के बैटिंग ऑर्डर को घुटने पर ले आए थे। ग्लेमोर्गन की टीम 93 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो चुकी थी, लेकिन इसके बाद माइकल नेसर ने पारी को संभाला और नाबाद 176 रन ठोक दिये। यहां से ग्लेमोर्गन के लिए गेम बदला और उनकी टीम ने अपनी पहली इनिंग में कुल 403 रन जोड़ दिये। 

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि नेसर को विकेटकीपर जिमी पीयरसन के साथ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, इन दोनों में से किसी को भी खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ने पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज के तौर पर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को चुना था। लेकिन अब एक बार फिर इस गन गेंदबाज़ ने अपने हरफनमौला क्रिकेट के दम पर सभी को हैरान कर दिया है, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नेसर पर विचार करती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें