जडेजा के हिंदी इंटरव्यू पर मचा बवाल, तो माइकल वॉन ने दिया ऑस्ट्रेलियन मीडिया को दिया सोल्यूशन

Updated: Wed, Dec 25 2024 13:16 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सुर्खियों में छाए हुए हैं। तीसरे टेस्ट के बाद उनसे जुड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, जडेजा ने पत्रकारों से हिंदी में बातचीत की थी जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पसंद नहीं आई और उन्होंने आरोप लगाया कि जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों के जवाब नहीं दिए, बल्कि हिंदी में जवाब देने का विकल्प चुना। अब इस मामले में पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन एक आसान सा सोल्यूशन लेकर आए हैं।

वॉन ने पूरे मामले को एक अनावश्यक विवाद बताया, उन्होंने कहा कि इंटरव्यू को लिखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) उपकरणों का उपयोग करके पूरे प्रकरण को टाला जा सकता था। वॉन भारतीय क्रिकेट को काफी करीब से फॉलो करते हैं और वो अक्सर ऐसी घटनाओं पर रिएक्ट करते रहते हैं और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर से उनकी बैंटर तो किसी से भी नहीं छिपी है।

क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर वॉन ने कहा, “भारत एक शक्तिशाली देश है। वो स्पष्ट रूप से सोचते हैं कि हवाई अड्डे पर कैमरे और परिवारों को फिल्माना एक कदम आगे है और ये उनकी प्रतिक्रिया का तरीका है। ये मेरे लिए और ज्यादा ड्रामा करने के बराबर था। ऐसे एआई सिस्टम हैं जिनका उपयोग आप हिंदी को ऑस्ट्रेलियाई अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए यदि वो अंग्रेजी में बात करने को तैयार नहीं हैं। बस आपको इसे सिस्टम में डालना है और ये ऑस्ट्रेलियाई इंग्लिश में ट्रांस्लेट कर देगा। आप बस एआई में जो आता है उसमें जडेजा का हवाला दें। ये बिल्कुल वैसा ही नहीं हो सकता है, लेकिन ये काफी मजेदार होगा।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, आपको बता दें कि मेलबर्न में कल यानि 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।ट्रैविस हेड (Travis Head) इस मुकाबले के लिए फिट घोषित हो गए हैं,  बुधवार (25 दिसंबर) को मैच की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इसकी पुष्टि की। साथ ही कमिंस ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं, सैम कोंस्टास डेब्यू करेगें और  स्कॉट बोलैंड की वापसी हो रही है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें