ओली पोप को पसंद नहीं करते हैं माइकल वॉन, बताया अगले इंग्लिश कैप्टन का नाम
बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओली पोप कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत भी हासिल की। पहले टेस्ट में ओली पोप ने कप्तानी जैसी भी की हो लेकिन वो एक बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन करने में असफल रहे जिसके चलते उनकी आलोचना भी हुई।
हालांकि, अब पूर्व इंग्लिश कप्तान, माइकल वॉन ने पोप को कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं। वॉन ने कहा है कि वो पोप को भविष्य का कप्तान नहीं देखते हैं जबकि हैरी ब्रूक कप्तानी के लिए एक शानदार विकल्प हैं। वॉन ने कहा, "मैं उसे कप्तान के रूप में पसंद नहीं करता। वो उस तरह का व्यक्तित्व नहीं है जो मैं इंग्लैंड के कप्तान के रूप में चाहता हूं। वो काफी असुरक्षित इंसान है। एक महान टीम मैन और व्यक्ति लेकिन उस पर कप्तानी का भार पड़ने से उस पर दबाव आ गया है। मुझे लगता है कि वो तीन नंबर पर अच्छा काम कर रहा था। हैरी ब्रुक, मेरे लिए एक इंग्लैंड का भविष्य का कप्तान है।"
वॉन ने इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि सक्षम मनोवैज्ञानिकों और बैकरूम स्टाफ तक पहुंच होने के बावजूद, पोप खुद में असमर्थ हैं। वॉन ने आगे कहा, "मैं चकित हूं कि सभी मनोवैज्ञानिकों और बैकरूम स्टाफ के साथ जो इंग्लैंड के पास है कि वो उसे थोड़ा शांत नहीं कर सकते हैं। जो रूट को देखिए, उसकी मेंटेलिटी कितनी शानदार है। वो एक अद्भुत दिनचर्या के साथ बल्लेबाजी करता है। वो अपने पैर की उंगलियों को छूता है और स्ट्रेच करता है। मुझे नहीं पता कि मैंने ओली पोप को ऐसा करते हुए कभी देखा है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि ओली पोप अभी तक श्रीलंका के खिलाफ तीनों पारियों में दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पोप 6-6 रन बनाकर चलते बने थे और अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, बाकी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लिश टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ मज़बूत कर ली।