एक बार फिर माइकल वॉन ने उगला ज़हर, पहला दिन धुलने के बाद टीम इंडिया पर साधा निशाना
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषण कर दी गई। हालांकि, पहला दिन बारिश से धुलने के बाद एक बार फिर माइकल वॉन सुर्खियों में आ गए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला आज से होना था, लेकिन खिताबी मुकाबले के पहले ही दिन बारिश ने खलल डाला जिस कारण मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका। पहले दिन स्टंप्स के बाद माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया कि भारतीय टीम को बारिश ने बचा लिया। उनके इस ट्वीट से भारतीय फैंस एक बार फिर से भड़क उठे हैं।
माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं देख रहा हूं कि भारत को मौसम ने बचा लिया है।' उनके इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस काफी निराश हैं और उन्हें एक बार फिर से ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने गुरूवार को ही इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया था। लेकिन, पहले दिन का खेल बारिश में धूलने के बाद अब टीम इंडिया इस प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में सोच रही है।