वॉन ने पहले BGT टेस्ट के दौरान IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के शेड्यूल को लेकर BCCI को लगाई लताड़, कहा- यह बेवकूफी है....
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट से पहले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि उन्होंने आईपीएल ऑक्शन को पहले टेस्ट के बीच में रखा। मुझे लगता है कि यह बेवकूफी है।
वॉन ने कहा कि, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि उन्होंने आईपीएल ऑक्शन को पहले टेस्ट के बीच में रखा। मुझे लगता है कि यह बेवकूफी है। हमें पहले और दूसरे टेस्ट के बीच नौ दिन का ब्रेक मिला है। जब आप जानते हैं कि खिलाड़ी टेस्ट मैच में खेलने के दबाव में हैं, तो उन्हें यह क्यों करना चाहिए? वे उस टेस्ट मैच को क्यों प्रभावित करना चाहते हैं, जबकि आईपीएल ऑक्शन सऊदी में हो रहा है? मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा।"
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में होगा। यह दूसरी बार है यह ऑक्शन भारत के बाहर होगा। इससे पहले 2024 का ऑक्शन दुबई में हुआ था। दो दिन चलने वाला मेगा ऑक्शन भारतीय समय के अनुसार 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है। जिसमें 366 भारतीय औऱ 208 विदेशी खिलाड़ी हैं और तीन एसोसिएट देशों के हैं।
वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बात की जाए तो वो 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने है और ऐसे में वो पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम को लीड जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। वहीं शुभमन गिल उंगली की चोट से उबर रहे है और उनका भी पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।