WATCH: 'रोहित शर्मा ने डीजे को मना किया था कि दिल-दिल पाकिस्तान मत बजाना'

Updated: Sat, Oct 21 2023 12:31 IST
WATCH: 'रोहित शर्मा ने डीजे को मना किया था कि दिल-दिल पाकिस्तान मत बजाना' (Image Source: Google)

भारत के खिलाफ 14 अक्तूबर को मिली वर्ल्ड कप मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने एक अजीबोगरीब बयान दिया था। आर्थर ने मैच के बाद कहा था कि उन्हें इस मैच को देखकर ऐसा लगा कि ये एक आईसीसी का इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई का इवेंट है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस मैच में दिल-दिल पाकिस्तान एक बार भी सुनने को नहीं मिला।

आर्थर के इस बयान के बाद उनकी कई एक्सपर्ट्स ने आलोचना की और अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी आर्थर के उस बयान के मज़े लेते हुए कहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डीजे से कहा था कि "दिल दिल पाकिस्तान" ना बजाएं, नहीं तो बाबर आजम एंड कंपनी गेम जीत जाएगी।"

हाल ही में एक पॉडकास्ट पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ बातचीत के दौरान वॉन ने आर्थर की टिप्पणियों पर चुटीले अंदाज में अपने विचार व्यक्त किए। चैट के दौरान गिलक्रिस्ट द्वारा रोहित की कप्तानी की प्रशंसा करने के बाद वॉन ने जवाब दिया, “गिली, तुम रोहित के बारे में बिल्कुल सही हो। मैदान में उनकी जागरूकता, खिलाड़ियों को प्रबंधित करना, जैसा कि आपने उल्लेख किया है मोहम्मद सिराज, उन्हें बढ़ावा देने के लिए उन्हें एक अतिरिक्त ओवर देना। लेकिन बिना किसी संदेह के उनका सबसे अच्छा कदम, वो था जिसके बारे में पाकिस्तान के कोच ने भी कहा। रोहित ने स्पष्ट रूप से डीजे से कहा, बस 'दिल दिल पाकिस्तान' मत बजाओ। अगर आप ये गाना बजाओगे, तो पाकिस्तान जीत जाएगा। वो गाना मत बजाओ। ये रोहित की चतुराई थी। अधिकांश कप्तान डीजे, संगीत जैसी चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं। रोहित अपने समय से आगे हैं।"

Also Read: Live Score

वहीं, भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान को बीती रात ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की चार मैच में ये दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की इतने ही मुकाबलों में ये दूसरी हार है। 368 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवरों मे 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें