'8 वें ओवर में छक्का लगाकर कौन जश्न मनाता है? ना समझ और बचकानी हरकतों की फैक्ट्री है RCB'

Updated: Mon, Sep 27 2021 13:20 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के 39वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही बेहतरीन रही और टीम ने एकजुट होकर दमदार प्रदर्शन किया।

लेकिन ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को आरसीबी की जीत हजम नहीं हो रही है। आरसीबी की टीम पर तंज कसते हुए वॉन ने कहा कि है कि पता नहीं चलता की विराट कोहली की टीम बात-बात पर जश्न क्यों मनाती है।  इंग्लैंग के पूर्व कप्तान ने उन्हें विकसित ग्रूप कहा है और कहा कि ये टीम गलत समय पर जश्न मनाती है।

मुंबई के खिलाफ मैच के बाद बात करते हुए वॉन ने कहा," मैं आप लोगों से आरसीबी के बारे में ईमानदारी से कहूंगा, मैं कुछ बोलना नहीं चाहता लेकिन मुझे उनकी मानसिकता बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। मुझे यह पसंद नहीं की 9वें ओवर में कोई छक्का मारे और उसके लिए आप मुठ्ठी बांधकर जश्न बनाए। आप छक्का लगाते हैं लेकिन ये आपका काम होता है कि गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाये। आप खुल के जश्न तब मनाते हैं जब आप मैच जीत जाएं। मैंने आरसीबी की टीम को गलत समय पर उत्साहित होते हुए देखा है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आरसीबी की टीम की बुराई करते हुए वॉन ने लिखा ये टीम अधकचरा की दुकान है। वॉन ने कहा कि 8वें ओवर में एक छक्का लगाने पर कौन जश्न मनाता है।
आरसीबी की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवर में ही 10 विकेट के नुकसान पर ढेर हो गई।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें