माइकल वॉन ने कसा वसीम जाफर पर तंज, बोला- 'अब 4-0 से हारेगा इंडिया'

Updated: Thu, Jun 26 2025 11:10 IST
Image Source: Google

हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की हार के बाद कई पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर्स इंग्लैंड की 4-0 या 5-0 से जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हमेशा की तरह वसीम जाफर के साथ सोशल मीडिया बैंटर में ना सिर्फ उन पर तंज कसा बल्कि उन्होंने इंग्लैंड की 4-0 से जीत की भविष्यवाणी भी कर दी।

इस सीरीज की शुरुआत से पहले मेजबान टीम के पक्ष में 3-1 के परिणाम की भविष्यवाणी करने वाले वॉन ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद 4-0 के वाइटवॉश की तरफ इशारा किया है। इंग्लैंड की जीत के तुरंत बाद वॉन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "वसीम जाफर, उम्मीद है कि आप ठीक होंगे.. 1-0।"

इसके जवाब में जाफर ने कहा, "खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह चिंतित कर दिया। जीत का आनंद लें, माइकल, हम वापस आएंगे।"

लेकिन इसके बाद वॉन कहां रुकवने वाले थे उन्होंने एक चुटीली चेतावनी के साथ जवाब दिया, "अब 4-0 हो सकता है, वसीम।"

इस हार ने भारतीय टीम को दबाव में डाल दिया है, खासकर ये देखते हुए कि उनके पांच बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाए थे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ये मैच हार गई। टेस्ट इतिहास में ये पहली बार है कि पांच बल्लेबाजों के शतक बनाने के बावजूद कोई टीम हार गई। इंग्लैंड के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन ओपनर बेन डकेट ने किया, जिन्होंने चौथी पारी में 170 गेंदों पर 149 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी पारी ने रिकॉर्ड चेज के लिए माहौल तैयार किया और वॉन ने उनकी खूब तारीफ की।

Also Read: LIVE Cricket Score

वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा, "पाउंड फॉर पाउंड, मुझे लगता है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज हैं। बातचीत में अन्य लोग ट्रैविस हेड या एडेन मार्कराम हो सकते हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, मैं बेन को उनसे बेहतर मानता हूं, खासकर इसलिए क्योंकि वो सभी फॉर्मेट में ओपनिंग करते हुए इतनी मुश्किल स्थिति में ऐसा करते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें