माइकल वॉन ने लिए पाकिस्तान के मज़े, चैंपियंस ट्रॉफी में खाली कुर्सियां देखकर बोले- 'भीड़ कहां है?'

Updated: Wed, Feb 19 2025 17:38 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज़ हो चुका है लेकिन टूर्नामेंट के पहले मैच में फैंस की कमी देखकर हर कोई हैरान रह गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के लिए कम भीड़ देखकर हैरान रह गए। वॉन ने ट्वीट करके पाकिस्तान के मज़े भी लिए। 

पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा था और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट से पहले स्टेडियम्स को बेहतर और मैचों के लिए फिट बनाने के लिए बहुत मेहनत की। हालांकि, पहले मैच में पूरी दुनिया ये उम्मीद कर रही थी कि फैंस की भीड़ देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

बुधवार को टॉस के समय और दोनों टीमों के राष्ट्रगान के दौरान स्टैंड के खाली हिस्से दिखाई दिए। स्टेडियम में कुल मिलाकर ऊर्जा भी कम दिखी, क्योंकि मैच की पहली पारी में आवाज़ और उत्साह गायब था। वॉन ने दर्शकों की कमी पर अपना आश्चर्य व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन देखना बहुत अच्छा है। 1996 के बाद ये पहला बड़ा आयोजन है। क्या वो स्थानीय लोगों को ये बताना भूल गए हैं कि ये टूर्नामेंट हो रहा है, भीड़ कहां है?"

इस मैच की बात करें तो हारिस रऊफ फिट होकर इस मुकाबले के लिए टीम में लौटे हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में ऑलराउंडर रचिन रविंद्र नहीं हैं क्योंकि हाल में पाकिस्तान मे हुई वनडे ट्राई सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे। 

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें