घरेलू सारीज के लिए माइक्रोमैक्स बनी टीम इंडिया की प्रायोजक

Updated: Sun, Feb 08 2015 05:58 IST

मुम्बई, 29 अगस्त (हि.स.) । भारतीय मोबाइल कम्पनी माइक्रोमैक्स ने बड़ी बाजी मारते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के 2014-15 सत्र के लिए सभी मैंचों की प्रायोजक्ता प्राप्त कर ली है। इस प्रोयोजक्ता के तहत माइक्रोमैक्स भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और अन्य घरेलू मैचों का भी प्रायोजक होगा। इसके लिए माइक्रोमैक्स ने कुल 18 करोड़ एक लाख 80 हजार रुपये में प्रसारण अधिकार खरीदें है।

सत्र 2014-15 में भारत केवल एक घरेलू श्रंखला वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलेगा। इसके तहत तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। हालांकि रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप और देवधर ट्रॉफी का प्रायोजक भी माइक्रोमैक्स ही होगा। साथ ही बता दें कि प्रायोजकता पाने के लिए दावा पेश करने वाली माइक्रोमैक्स एकमात्र कंपनी थी। इस प्रायोक्ता अधिकार के लिए किसी अन्य प्रयाजक ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र सिंह

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें