SL के मिलन रत्नायके ने 9वें नंबर पर पचासा ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा भारत के खिलाड़ी का 41 साल पुराना World Record 

Updated: Thu, Aug 22 2024 13:30 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंका के ऑलराउंडर मिलन रत्नायके (Milan Rathnayake) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैट की पहली पारी  में शानदार अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे मिलन नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे औऱ पहले दिन के खेल के दौरान दबाव की स्थिति में अर्धशतक लगाया। 

मिलन ने 135 गेंदों में छह चौके औऱ दो छक्के जड़कर 72 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट डेब्यू पर नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के बलविंदर सिंह संधू के नाम था, जिन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद (सिंध) में टेस्ट डेब्यू किया औऱ नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 71 रन की पारी खेली थी।  

इसके अलावा रत्नायके पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में नौंवे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही और 6 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 113 रन तक श्रीलंका के 7 विकेट गिर गए। फिर कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने डेब्यू मैच खेल रहे पुछल्ले बल्लेबाज मिलन रत्‍नायके के साथ मिलकर पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे डी सिल्वा ने 84 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें आठ चौके जड़े।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में क्रिस वोक्स, शोएब बशीर ने 3-3 विकेट, गस एटकिंसन ने 2 और मार्क वुड ने 1 विकेट चटकाया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन के अंत तक बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी श्रीलंका से 214 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (10) और डेनिलय लॉरेंस (4) नाबाद पवेलियन लौटे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें