42 साल के मिस्बाह ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ा
22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ अबुधाबी में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जरूर पढ़ें: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा
42 साल के मिस्बाह ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए किसी भी कप्तान के तौर पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिया है। मिस्बाह ने अब तक पाकिस्तान का कप्तान रहते हुए टेस्ट क्रिकेट में 61 छक्के जड़े हैं।
BREAKING NEWS: विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”
मिस्बाह ने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ा है। मैकुलम ने साल 2013 से 2016 तक न्यूजीलैंड का कप्तान रहते हुए टेस्ट मैचों में 59 छक्के लगाए थे।
मैकुलम से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 6 साल तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले धोनी ने कप्तान के तौर पर 60 टेस्ट मैचों में 51 छक्के जड़े थे। मैकुलम ने इस साल के शुरूआत में फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में धोनी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें: कोहली और स्मिथ के बीच होगा घमासान, सीरीज के कार्यक्रम का हुआ एलान
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
टीम और कप्तान मैचों में कप्तानी छक्कों की संख्या
1. मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) 48* 61*
2. ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) 31 59
3. एमएस धोनी (भारत) 60 51
4. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 47 49
5. क्लाइर लॉय़ड (वेस्टइंडीज) 74 48
6. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) 50 46
7. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 77 37
8. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 20 34
9. इमरान खान (पाकिस्तान) 48 30
10. डैरेन सैमी(वेस्टइंडीज) 30 32