Image for भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला 23 फरवरी को शुरू होगी ()
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारत की आस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत अगले साल 23 फरवरी को होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह टेस्ट श्रंखला 29 मार्च, 2017 तक चलेगी।
EXCLUSIVE: टिम साउथी के इस कैच ने बदला मैच का रूख, खुद धोनी रह गए हैरान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी को पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच बेंगलुरु में चार से आठ मार्च तक होगा। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में 16 मार्च से शुरू होगा और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से खेला जाएगा।