युनूस खान ने तोड़ा सचिन-द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज नहीं कर पाएगा ऐसा
22 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ अबुधाबी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले युनूस खान ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर औऱ राहुल द्रविड़ के एक बड़े खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। BREAKING NEWS: विराट
22 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ अबुधाबी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले युनूस खान ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर औऱ राहुल द्रविड़ के एक बड़े खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
BREAKING NEWS: विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”
127 की बेहतरीन पारी की बदौलत युनूस ने भारत के राहुल द्रविड़ और विश्व क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया
Trending
38 साल के युनूस ने 35 साल के बाद अब तक टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक लगाए हैं। पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से द्रविड़, तेंदुलकर, गूच और युनूस के ना पर था। लेकिन अब वह तीनों दिग्गजों से आगे निकल गए।
यह भी पढ़ें: कोहली और स्मिथ के बीच होगा घमासान, सीरीज के कार्यक्रम का हुआ एलान
इन तोनों ने 35 साल की उम्र के बाद अपने टेस्ट करियर में 12-12 शतक जड़े थे। टेस्ट क्रिकेट में युनूस का ये 33वां शतक है और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में 9वें स्थान पर हैं।
PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी है काफी बिंदास, तस्वीरें देखकर दिवाने हो जाएगें आप
35 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी
नंबर नाम टेस्ट मैंचों की संख्या शतकों की संख्या
1. युनूस खान (पाकिस्तान) 30 13*
2. राहुल द्रविड़ (भारत) 47 12
3. ग्राहम गूच (इंग्लैंड) 52 12
4. सचिन तेंदुलकर (भारत) 53 12
5. ज्योफ्री बायकाट (इंग्लैंड) 45 10
6. जैक हॉब्स (इंग्लैंड) 33 10
7. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) 26 10
8. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिय़ा) 40 10
9. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) 43 9
10. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 25 9