युनूस खान ने तोड़ा सचिन-द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज नहीं कर पाएगा ()
22 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ अबुधाबी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले युनूस खान ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर औऱ राहुल द्रविड़ के एक बड़े खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
BREAKING NEWS: विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”
127 की बेहतरीन पारी की बदौलत युनूस ने भारत के राहुल द्रविड़ और विश्व क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया
38 साल के युनूस ने 35 साल के बाद अब तक टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक लगाए हैं। पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से द्रविड़, तेंदुलकर, गूच और युनूस के ना पर था। लेकिन अब वह तीनों दिग्गजों से आगे निकल गए।