चयन मामलों में अधिक अधिकार चाहते हैं मिसबाह उल हक

Updated: Sat, Feb 07 2015 05:19 IST

करांची/नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक चयन मामलों में अधिक अधिकार चाहते हैं। मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ बैठक के बाद गद्दाफी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा कि वह हमेशा से चाहते थे कि टीम के चयन में उन्हें अधिकार मिले।

वर्ष 2010 में कप्तान बने मिसबाह से पूछा गया था कि क्या वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों की तरह चयन मामलों को अधिक अधिकार चाहते हैं। मिसबाह ने कहा, मुझे लगता है कि आपको यह सवाल किसी और से पूछना चाहिए लेकिन एक कप्तान के रूप में मैं सिर्फ चयनकर्ताओं को अपना सुझाव दे सकता हूं लेकिन कई बार आपको अपनी मर्जी की टीम नहीं मिलती। उन्होंने कहा, बेशक चयन मामलों में सबका अपना नजरिया होता है लेकिन अंत में टीम को अंतिम रूप देते हुए सबके सामूहिक नजरिये पर विचार करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें