वकार यूनिस ने कहा, वर्ल्ड कप 1992 से बाहर रहना मेरे लिए दुखद क्षण

Updated: Sat, Jun 27 2020 21:05 IST
IANS

लाहौर, 27 जून| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने चोट के कारण वर्ल्ड कप 1992 से बाहर रहने के अपने दुखद क्षण को एक बार फिर से याद किया है। पूर्व तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप से पहले ही चोट लग गई थी और इसके बाद उन्हें घर पर बैठकर ही पाकिस्तान को वर्ल्ड विजेता बनते हुए देखना पड़ा था। पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिस ने क्रिकेट बेडजर पोस्टकार्ड के दौरान कहा, " वह (टूर्नामेंट) मेरे लिए सही समय नहीं था। मैं चोटिल हो गया था। टूर्नामेंट से पहले ही मेरी पीठ में खिंचाव आ गया था।"

उन्होंने कहा, " मैं टीम के साथ उस दौरे पर था। एक अभ्यास मैच के दौरान मेरे पिछले हिस्से में चोट लग गई और इसके बाद मैं वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सका।"

यूनिस ने कहा, " यह मेरे लिए संभवत: सबसे खराब समय था क्योंकि उस समय मैं अपने खेल के टॉप फॉर्म में था। मैं शानदार गेंदबाजी कर रहा था और मेरे टीम में होने से पाकिस्तान वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार थी।"

उन्होंने कहा, " पाकिस्तान ने आखिरकार वर्ल्ड कप जीत लिया, लेकिन उस गौरवपूर्ण क्षण से बाहर रहना, मेरे लिए ज्यादा खुशी का क्षण नहीं था।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें