VIDEO: मिचेल मार्श ने दीपक चाहर को मारा गगनचुंबी छ्क्का, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी बॉल
Mitchell Marsh Six Against Deepak Chahar: मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराकर सीजन में लगातार पांचवीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मुंबई अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
लखनऊ के लिए इस मैच में भी मिचेल मार्श एक बड़ा पॉजीटिव रहे और उन्होंने सीजन में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस मैच में भी 34 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इन दो छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी। उनके इस छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ये लंबा छक्का लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। चाहर ने अपना पहला ओवर फेंकते हुए एक ऐसी गेंद फेंकी जिसके लिए मार्श पूरी तरह से तैयार थे। लेग स्टंप पर डाली गई इस गेंद पर मार्श ने जोर से बल्ला घुमाया और गेंद को स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया। उनके इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
मार्श एक बड़ी पारी के लिए तैयार नजर आ रहे थे लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने उनकी पारी का अंत करके लखनऊ को बैकफुट पर धकेल दिया। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 161 रनों पर ही ढेर हो गई। लखनऊ के लिए एडन मार्करम ने 9 रन बनाए जबकि निकोलस पूरन (27 रन), ऋषभ पंत (4 रन), मिचेल मार्श (34 रन), और आयुष बडोनी (35 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर लखनऊ को चित कर दिया।