IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श का एलान,भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इल लक्ष्य के साथ उतरेंगे

Updated: Tue, Nov 27 2018 17:48 IST
Google Search

मेलबर्न, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श का कहना है कि वह भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे और उनको लेकर सोशल मीडिया पर जो नकारात्मकता फैली है उसे सकारात्मकता में बदलने की कोशिश करेंगे। मार्श को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है। 

मार्श का हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद से सोशल मीडिया के अलावा कई लोगों ने मार्श की आलोचना की थी। 

खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है। वह टीम में चुने इकलौता ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में छह दिसंबर को ऐडिलेड में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय माना जा रहा है। 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मार्श के हवाले से लिखा है, "मुझे यह बात बेहद पसंद है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं। हम जिस सोशल मीडिया की दुनिया में रहते हैं, वहां हर किसी के अपने विचार हैं। देश में इस तरह के विचार पैदा करना बेहद आसान हो गया है।"

उन्होंने कहा, "अंतत: मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं। मैं हर बार टीम में रहूं इस पर हर कोई सहमत नहीं होगा, लेकिन मेरे पास करने के लिए काम है।"

ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा, "मैं अपनी योग्यता के हिसाब से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। उम्मीद है कि मैं इस साल अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। कौन जानता है कि मैं कुछ लोगों के विचार बदल सकूं।"

पहला टेस्ट मैच ऐडिलेड में तो दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें