आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श विटालिटी ब्लास्ट टी-20 टूर्नामेंट में इस टीम के लिए खेलेंगे !

Updated: Sat, Feb 22 2020 15:40 IST
twitter

22 फरवरी। आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने विटालिटी ब्लास्ट टी-20 टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड की काउंटी मिडिलसेक्स के साथ करार किया है। वह अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के साथ दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मिडिलिसेक्स के साथ मई के आखिर में जुड़ेंगे।

यह खिलाड़ी पूरे ग्रुप दौर के दौरान क्लब के साथ रहेगा। अगर क्लब नॉकआउट दौर में पहुंचता है तो मिशेल के करार में कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव भी है।

मार्श ने कहा, "इस साल विटालिटी ब्लास्ट में खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।"

उन्होंने कहा, "इस शानदार क्लब के साथ जिसमें बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उस क्लब के साथ जुड़ कर मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि हम कुछ अच्छी क्रिकेट खेल सकेंगे।"

मिडिलसेक्स के कोच स्टुअर्ट लॉ ने मार्श के बारे में कहा, "इस सीजन के लिए मिशेल मार्श का टीम में आना हमारे लिए अच्छी बात है। उनके पास विश्व भर की टी-20 लीग में खेलने का जो अनुभव है वो हमारी टीम के काफी काम आएगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें