मिचेल–फिलिप्स के शतकों ने पलटा मैच, विराट का शतक भी नहीं दिला सका जीत, न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज जीती
India Vs New Zealand 3rd ODI Highlights: इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के शतकों ने भारतीय गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी। लक्ष्य के जवाब में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन टीम इंडिया जीत तक नहीं पहुंच सकी। न्यूजीलैंड ने मुकाबला 41 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन यह फैसला ज्यादा असरदार साबित नहीं हो सका। न्यूजीलैंड की शुरुआत जरूर खराब रही और टीम ने शुरुआती ओवरों में हेनरी निकोल्स (5) और डेवन कॉनवे (0) के विकेट गंवा दिए।
इसके बाद विल यंग ने 41 गेंदों में 30 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। असली कहानी चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की साझेदारी ने लिखी। दोनों बल्लेबाज़ों ने 219 रन की दमदार साझेदारी कर भारतीय गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी ताबड़तोड़ अंदाज़ में 88 गेंदों में 106 रन बनाए। इन दोनों शतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा (11), कप्तान शुभमन गिल (23), श्रेयस अय्यर (3) और केएल राहुल (1) जल्दी पवेलियन लौट गए। मुश्किल हालात में विराट कोहली और नितीश कुमार रेड्डी ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर उम्मीद जगाई। रेड्डी ने 57 गेंदों में 53 रन की अहम पारी खेली।
इसके बाद विराट कोहली ने हर्षित राणा के साथ सातवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। हर्षित राणा ने 43 गेंदों में 52 रन जोड़े, जबकि विराट कोहली ने 108 गेंदों में 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि यह साझेदारी टूटते ही मैच न्यूजीलैंड की पकड़ में चला गया और भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाज़ी में क्रिस्टियन क्लार्क और जैकरी फॉक्स ने 3-3 विकेट झटके। जेडन लेनक्स को 2 और काइल जैमीसन को 1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि भारत को तीसरे वनडे में 41 रन से हार का सामना करना पड़ा और न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।