VIDEO: मिचेल सैंटनर ने मारा इतना लंबा छक्का, शीशा तोड़कर बंद म्यूजियम के अंदर गई गेंद

Updated: Mon, Jan 24 2022 13:35 IST
Image Source: Google

मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की तूफानी पारी के दम पर नॉर्दर्न नाइट्स (Northern Knights) ने सोमवार (24 जनवरी) को बेसिन रिजर्व में खेले गए न्यूजीलैंड की घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश (Super Smash) के मुकाबले में वेलिंग्टन (Wellington) को 2 विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे सैंटनर ने 35 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। उनका इस टूर्नामेंट में यह पहला अर्धशतक है।  सैंटनर ने अपनी इस पारी के दौरान जो तीसरा छक्का जड़ा वो मैदान में मौजूद म्यूजियम में चला गया।  

सैंटनर ने बेन सियर्स द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर फाइन लेग की तरफ फ्लिक शॉट से एक शानदार छक्का जड़ा। छक्का इतना लंबा था कि गेंद मैदान में मौजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट म्यूजियम के अंदर चली गई।  गेंद खिड़की का शीशा तोड़ते हुए म्यूजियम के अंदर गई। लेकिन म्यूजियम बंद होने के कारण ऑनफील्ड अंपायर्स को नई गेंद मंगानी पड़ी। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  वेलिंगटन की टीम 19.4 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेलिंग्टन के लिए  फिन एलेन ने सिर्फ 28 गेंदों पर 64 रन और कप्तान कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 38 गेंदों पर 68 रन रन की धमाकेदार पारी खेली।

इसके जवाब में नॉर्दर्न नाइट्स ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। नाइट्स के लिए सैंटनर के अलावा टिम सेफर्ट ने 32 और हेनरी कूपने 21 रनों की पारी खेली।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

सैंटनर ने गेंदबाजी में भी एक विकेट अपने खाते में डाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें