WTC Final: मिचेल स्टार्क- जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में बनाया गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, Jun 13 2025 17:43 IST
Image Source: Twitter

WTC Final 2025: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) औऱ जोश हेजलुवड (Josh Hazlewood) की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में। 

स्टार्क ने हेजलवुड के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। आईसीसी फाइनल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दसवें विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही डेनिस लिली और जैफ थॉम्पसन ने 1975 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दसवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की थी।

स्टार्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। 2019 के बाद उनका यह पहला टेस्ट अर्धशतक है और कुल 11वां। वहीं हेजलवुज ने 53 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें 2 चौके जड़े।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 207 रनों पर ऑलआउट हुई और पहली पारी में मिली 74 रनों की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका को यह लक्ष्य दिया है। 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए  नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली।  इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 43 रन बनाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन के कुल स्कोर पर 7 विकेट गवा दिए थे। 

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी मे कागिसो रबाडा ने 4 विकेट, लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे।  इसके जवाब में कमिंस की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 138रनों पर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें