VIDEO: मैदान पर दिखा मिचेल स्टार्क का रौद्र रूप, 7 मीटर दूर जाकर गिरा स्टंप

Updated: Wed, Jul 21 2021 18:54 IST
Image Source: Twitter

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है। डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ने 133 रनों से वेस्टइंडीज को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया को मिली इस जीत के हीरो रहे मिचेल स्टार्क जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 5 विकेट झटके।

दूसरी पारी की शुरुआत में स्टार्क ने सबसे पहले लुईस को अपना शिकार बनाया। वहीं अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर स्टार्क ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जेसन मोहम्मद को एक खूबसूरत गेंद पर बोल्ड कर दिया। जेसन मोहम्मद जब बोल्ड हुए तब उनका विकेट मैदान पर ही नाच गया था। ऐसा दृश्य मैदान पर कम ही देखने को मिलता है।

मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड होने से पहले जेसन मोहम्मद 6 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए थे। मिचेल स्टार्क द्वारा फेंकी गई गेंद की गति काफी अच्छी थी और गेंद थोड़ी स्विंग के साथ जेसन मोहम्मद का ऑफ स्टंप ले उड़ी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर एलेक्स कैरी के 87 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन की पारी के दम पर 49 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन बनाए थे। 

लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत विंडीज को 257 रनों का लक्ष्य मिला था। विंडीज की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.2 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। विंडीज की ओर से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 57 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें