WI vs AUS 3rd Test: Mitchell Starc ने रचा इतिहास, अपने 100वें टेस्ट में तोड़ा Brett Lee का बड़ा रिकॉर्ड
Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां मुकाबले के पहले दिन रविवार, 13 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले वेस्टइंडीज के ओपनर बैटर केवलॉन एंडरसन (Kevlon Anderson) को आउट करके इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जमैका टेस्ट के पहले दिन मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 1 विकेट झटका।
इसी के साथ अब मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट ने ब्रेल ली को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की खास रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 292 मैचों की 383 पारियों में 719 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया। बात करें अगर ब्रेट ली की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में 322 मैचों की 392 पारियों में 718 विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले बॉलर
शेन वॉर्न - 463 पारियों में 999 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा - 492 पारियों में 948 विकेट
मिचेल स्टार्क - 383 पारियों में 719 विकेट
ब्रेट ली - 392 पारियों में 718 विकेट
ये भी जान लीजिए कि जमैका टेस्ट मिचेल स्टार्क के करियर का 100वां टेस्ट है और वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल
जमैका टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा। यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने उन्हें 70.3 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट कर दिया। इतना ही नहीं, दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज ने भी 9 ओवर खेले जिसमें वो 16 रन जोड़कर अपना एक विकेट खो बैठे।
अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर ब्रैंडन किंग (8) और रॉस्टन चेज (3) की जोड़ी वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत करेगी। वो मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी भी 209 रन पीछे है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जमैका टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाज़ों के नाम रहता है या बल्लेबाज़ों के नाम।