Mitchell Starc ने रचा इतिहास, WI के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में धमाल मचाकर तोड़ा Shakib Al Hasan का रिकॉर्ड
Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बारबाडोस टेस्ट (WI vs AUS 1st Test) में वेस्टइंडीज टीम की पहली इनिंग में 3 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने ने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मिचेल स्टार्क ने बारबाडोस टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली इनिंग के दौरान 16 ओवर गेंदबाज़ी की और 65 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी घातक बॉलिंग से क्रैग ब्रैथवेट (15 बॉल पर 4 रन), जॉन कैम्पबेल (22 बॉल पर 7 रन), और शमर जोसेफ (8 बॉल पर 8 रन) का विकेट झटका।
इसी के साथ अब मिचेल स्टार्क बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की रिकॉर्ड लिस्ट में शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 290 मैचों की 379 इनिंग में 713 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर शाकिब अल हसन की तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 447 मैचों की 488 इनिंग में 712 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम हैं जिन्होंने अपने देश के लिए 532 इंटरनेशनल इनिंग में 916 विकेट चटकाए।
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के चौथे सबसे कामियाब गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 98 टेस्ट की 187 इनिंग में 390 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया। इस लिस्ट में शेन वॉर्न (708 विकेट), ग्लेन मैकग्रा (563 विकेट), और नाथन लियोन (554 विकेट) उनसे ऊपर हैं।
ऐसा रहा है मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket Score
बारबाडोस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 92 रन बना चुकी है। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 180 रन और वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाए। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 82 रनों की लीड है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बारबाडोस टेस्ट किस टीम के नाम होता है।