मिचेल स्टार्क ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में किया अबतक का सबसे बड़ा कारनामा
3 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पर्थ टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पारी को 242 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
स्टार्क साल 2015 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी के पहले ओवर में विकेट हासिल करने के मामले में सबसे आगे पहुंच गए हैं। गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले ओवर की चौथी गेंद पर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक को मिचेल मार्श के हाथों कैच करवाया।
खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास
स्टार्क ने साल 2015 के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर पहले ओवर में 19 बार यह कारनाम किया है। उन्होंने 53 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, अफगानिस्तान के दौलत जादरान और इंग्लैंड के डेविड विली 7-7 बार इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। मलिंगा ने 14 पारियों में, जादरान 20 और विली ने 25 पारियों में ऐसा किया है।
धोनी वर्ल्ड कप 2019 तक बने रहेंगे वनडे टीम के कप्तान, कोहली को करना होगा इंतजार
स्टार्क ने 27 वन-डे में 11 बार, 23 टेस्ट मैचों में 7 बार और 3 टी20 मैचों में 1 बार पहले ओवर में विकेट लेने का खास कारनामा किया है। उन्होंने 8 बल्लेबाजों को कैच आउट, 6 को बोल्ड और 5 को एलबीडब्ल्यू के रूप में शिकार बनाया।