मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, तोड़ डाला स्विंग किंग वसीम अकरम का रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Mitchell Starc complete 150 Test wicket ()

24 नवंबर, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया। स्टार्क सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

स्टार्क ने इंग्लैंड के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मलान को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

 बांए हाथ के तेज गेंदबाजों द्वारा सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन के नाम है। उन्होंने ये कारनामा 34 मैचों में किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज बिल जॉनसन हैं, जिन्होंने 35 मैचों में अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। वहीं मिचेल स्टार्क एलेन डेविड्सन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (40 मैच) और पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 41 मैचों में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड की पारी 302 रन पर सिमट गई, जिसमें मिचेल स्टार्क ने तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा पैट कमिंस ने भी तीन, नाथन लायन ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट हासिल किया।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें