6 साल बाद इस खतरनाक गेंदबाज की हो सकती है IPL में वापसी, खुद दिए वापसी के संकेत

Updated: Wed, Jan 12 2022 13:28 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बुधवार (12 जनवरी) को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  मेगा ऑक्शन में शामिल होने के बारे में विचार क रहे हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022 Mega Auction) का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। 

स्टार्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह छोटे फॉर्मेट की बढ़ती लोकप्रियता और टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी को मद्देनजर रखते हुए आईपीएल 2022 में खेल सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए उन्हें और 2 दिन का समय लगेगा। 

स्टार्क ने कहा, " मैं छह साल से आईपीएल नहीं खेला हूं। पिछले कुछ समय में टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता और इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए निश्चित तौर पर इस पर विचार करना जरूरी है।”

6 साल से नहीं खेला आईपीएल

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में स्टार्क पिछले छह साल से नहीं खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2015 में खेला था। स्टार्क ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं। 

बता दें कि आईपीएल 2018 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 9 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

स्टार्क फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज में स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और चार मैचों में 15 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें