WATCH: स्टार्क ने तोड़ा राहुल का सेंचुरी लगाने का सपना, शानदार बॉल पर किया आउट

Updated: Sun, Nov 24 2024 09:19 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है। यशस्वी ने तो शतक लगाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए लेकिन अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल शतक से चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें एक शानदार गेंद पर आउट करके उनका शतक लगाने का सपना तोड़ा।

केएल राहुल का विकेट भारतीय पारी के 63वें ओवर में गिरा, जब ऑस्ट्रेलिया पहले विकेट की तलाश में था। मेजबान टीम को जायसवाल और केएल राहुल के बीच की विशाल ओपनिंग साझेदारी को तोड़ने के लिए एक शानदार गेंद की जरूरत थी और ये गेंद स्टार्क के हाथों से निकली। स्टार्क एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने महत्वपूर्ण मोड़ पर राहुल का बेशकीमती विकेट लिया।

स्टार्क ने राउंड द विकेट से एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टंप के आसपास पिच होने के बाद स्विंग होकर बाहर निकल गई। राहुल ने इस गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश की और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। ये मिचेल स्टार्क की तेज गेंदबाजी का मास्टरक्लास था। उनकी इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, राहुल बेशक शतक से चूक गए लेकिन 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में गदर मचा दिया। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में सेंचुरी भी एक बाउंसर पर बेमिसाल छक्का जड़कर पूरी की। जायसवाल का ये गज़ब का छक्का पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 62वें ओवर में देखने को मिला। यशस्वी 204 बॉल का सामना कर चुके थे और 95 रन पर बैटिंग कर रहे थे। ऐसे में जोश हेजलवुड ने उन्हें एक बाउंसर डालकर परेशान करने का मन बनाया। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ ने ओवर की पांचवीं बॉल पर जायसवाल को तीखा बाउंसर डाला, लेकिन यहां जायसवाल भी पूरी तरह तैयार थे, उन्होंने रैम्प शॉट खेलकर छक्का लगा दिया और अपना शतक पूरा कर लिया। ताजा समाचार लिखे जाने तक वो 130 रन बनाकर नाबाद हैं और अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें