27 दिसंबर। भारत ने यहां मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की। स्कोरकार्ड
दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (3 नाबाद) और मार्कस हैरिस (5 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पुजारा ने शतक जमाया तो साथ ही कोहली ने 82 रन की पारी खेली।
इसके अलावा रोहित शर्मा भी अर्धशतक जमाने में सफल रहे। आपको बता दें कि युवा ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का हाल दूसरे दिन बेहद ही बेदम दिखाई दी जिसके कारण मिचेल स्टार्क ऋषभ पंत पर भड़कते हुए भी नजर आए हैं।
हुआ ये कि ऋषभ पंत स्टार्क के ओवर में रन लेने के लिए पिच पर गलत तरीके से भागे जिससे मिचेल स्टार्क नाराज दिखाई दे रहे थे।