टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए मिचेल स्टार्क को मिला बड़ा इनाम
27 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में बैट और गेंद से अहम किरदार निभाने वाले मिचेल स्टार्क को आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में इसका इनाम मिला है। आईसीसी द्वारा रविवार को जारी की गई टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में स्टार्क तीन पायेदान का फायदा हुआ है और वह नंबर 4 पर आ गए हैं।
स्टार्क ने इस मामले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पछाड़ा है। जो हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में 14.5 करोड़ा रूपए की भारी-भरकम में बिके हैं।
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी के इस खास रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली
ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लैहमन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने साल 2004 के बाद भारत में मिली इस पहली टेस्ट जीत में स्टार्क के योगदान की जमकर तारीफ की।
आगे देखें टेस्ट के टॉप 5 ऑलराउंडर
टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में स्टार्क से आगे, नंबर 1 पर भारत के रविचंद्रन अश्विन, उसके बाद रविंद्र जडेजा और तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन काबिज हैं।
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में 91 रन बनाने के साथ पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी 84 रन बनाए थे।
टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग
1: रविचंद्रन अश्विन (448 अंक)
2: शाकिब अल हसन (441 अंक)
3: रविंद्र जडेजा (372 अंक)
4: मिशेल स्टार्क (347 अंक)
5: बेन स्टोक्स (327 अंक)