मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रच सकते हैं इतिहास, AUS का एक तेज गेंदबाज ही बना सका है ये रिकॉर्ड
West Indies vs Australia Test 2025: वेस्टइंडीज औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 जून से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी, जिसका पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट
स्टार्क ने अभी तक केले गए 97 टेस्ट मैच की 186 पारियों में 387 विकेट लिए। अगर इस सीरीज में वह 13 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 विकेट लेने वाले कुल चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्राथ और नाथन लियोन ने ही यह कारनामा किया है। बतौर तेज गेंदबाज मैग्राथ ने ही ऐसा किया है।
ब्रैट ली को पछाड़ने का मौका
स्टार्क ने अभी तक खेले गए 289 मैच की 378 पारियों में 710 विकेट लिए हैं। अगर वह इस सीरीज में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ब्रेट ली को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
ली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 322 मैच की 392 पारियों में 718 विकेट दर्ज हैं।
बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टार्क ने 7 टेस्ट मैच की 14 पारियों में 29 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट रहा है।
स्टार्क ने हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे औऱ अर्धशतक भी लगाया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, ब्यू वेबस्टर, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, जोश हेज़लवुड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।