VIDEO: फील्डिंग में भी ‘स्टार’ निकले Mitchell Starc, बाउंड्री पर Axar Patel का शॉट इस तरह किया कैच में तब्दील
एडिलेड ओवल में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने फील्डिंग में करिश्मा दिखाया। अक्षर पटेल के ताबड़तोड़ शॉट को उन्होंने बाउंड्री पर हवा में लपककर कैच में बदला। स्टार्क का यह शानदार कैच सोशल मीडिया पर भी छा गया और फैंस ने उनकी एथलेटिक फील्डिंग की जमकर तारीफ की।
गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क ने ऐसा कैच लिया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। भारतीय पारी के 45वें ओवर में एडम जाम्पा की गेंद पर अक्षर पटेल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद हवा में उड़ी और ऐसा लगा कि बाउंड्री पार चली जाएगी, लेकिन वहां मौजूद स्टार्क ने गजब का फील्डिंग कौशल दिखाया।
उन्होंने पीछे की ओर दौड़ते हुए पहले गेंद को पकड़ लिया, फिर बैलेंस बिगड़ने पर हवा में रहते हुए गेंद को ऊपर उछाल दिया और खुद को बाउंड्री के अंदर लाकर दोबारा कैच पूरा किया। यह शानदार कैच देखकर टीममेट्स और दर्शक दोनों दंग रह गए।
VIDEO:
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से यह मुकाबला जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 73 रन और श्रेयस अय्यर ने 71 रन की शानदार पारियां खेलीं, जबकि अक्षर पटेल ने 44 रन जोड़े। हर्षित राणा ने आखिर में नाबाद 24 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि बार्टलेट को 3 और स्टार्क को 2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन की पारी खेली, जबकि कूपर कोनोली ने 53 गेंदों में नाबाद 61 रन ठोके। उनके अलावा मिचेल ओवेन (36) और मैट रैनशॉ (30) ने भी अहम योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।