VIDEO: मिचेल स्टार्क के कैच पर क्यों हो रहा है बवाल, आखिर क्यों दिया थर्ड अंपायर ने नॉट आउट ?

Updated: Sun, Jul 02 2023 10:01 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन मिचेल स्टार्क ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे लेकर काफी बवाल मच रहा है। ये कैच बेन डकेट का था जिसे स्टार्क ने पूरा कर लिया था और ऑस्ट्रेलिया ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था लेकिन इसके बाद जब थर्ड अंपायर पिक्चर में आए तो एकदम से सबकुछ बदल गया।

स्टार्क के कैच को अवैध मानते हुए थर्ड अंपायर ने डकेट को नॉटआउट दे दिया। थर्ड अंपायर का ये फैसला देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ और वो दिन का खेल खत्म होने के बाद भी मैदानी अंपायर्स से बहस करते दिखे। ये घटना चौथे दिन के सेकेंड लास्ट ओवर में देखने को मिली जब कैमरुन ग्रीन की गेंद पर डकेट ने फाइन लेग की तरफ रैंप शॉट खेला लेकिन उनके इस शॉट में दूरी नहीं थी और फाइन लेग पर खड़े मिचेल स्टार्क ने शानदार कैच लपक लिया। डकेट ने तो निराशा वाली मुद्रा में पवेलियन की तरफ चलना भी शुरू कर दिया था लेकिन फिर इसे रिव्यू किया गया और नो बॉल के साथ-साथ कैच को भी चैक किया गया।

इस समय स्टार्क के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि स्टार्क ने कैच तो पकड़ लिया था लेकिन बाद में उनका कंट्रोल खो गया और गेंद का संपर्क जमीन से हो गया। इसी वजह से थर्ड अंपायर ने बेन डकेट को नॉट आउट करार दे दिया। ज्यादातर फैंस का मानना है कि स्टार्क के इस कैच को वैध माना जाना चाहिए था लेकिन एमसीसी का नियम भी कुछ और ही कहता है। इस कैच को देखने के बाद एमसीसी ने भी ये बताया है कि क्यों बेन डकेट को नॉटआउट दिया गया।

कैच को लकेर एमसीसी ने ये कहा

Also Read: Live Scorecard

एमसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस कैच को लेकर लिखा, "घटना के संबंध में, कानून 33.3 स्पष्ट रूप से कहता है कि कैच तभी पूरा होता है जब क्षेत्ररक्षक का गेंद और अपनी गतिविधि पर पूरा नियंत्रण होता है। गेंद उससे पहले ज़मीन को नहीं छू सकती। इस विशेष घटना में, मिचेल स्टार्क अभी भी स्लाइड कर रहे थे क्योंकि गेंद जमीन से छू रही थी, इसलिए वो अपने मूवमेंट पर नियंत्रण में नहीं थे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें