WATCH: 35 साल के Mitchell Starc ने दिखाई गजब फुर्ती, अपनी गेंदबाजी पर ही डाइव करके लपका बेहतरीन कैच
Australia vs England Perth Test: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Catch) ने पर्थ में जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी के पहले ही ओवर में जैक क्रॉली (0) को दोबारा अपना शिकार बनाया।
पहली पारी में क्रॉली ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक खराब शॉट खेला, जो स्लिप में चला गया। लेकिन दूसरे दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में स्टार्क ने एक शानदार रिटर्न कैच लेकर उन्हें पवेलियन को आउट किया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की पांचवीं गेंद पर क्रॉली ने सीधा शॉट शॉट खेला, गेंद तेजी से 35 साल के स्टार्क की तरफ कई और उन्होंने बाईं तरफ डाइव लगाकार बेहतरीन कैच लपका। कैच देखकर क्रॉली के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
बता दें कि इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 132 रनों पर ऑलआउट हुई, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी में 40 रन की बढ़त मिली।
स्टार्क ने अपने करियर के बेस्ट 7 विकेट लेकर इंग्लैंड की बैटिंग की कमर तोड़ दी और जिससे मेहमान टीम पहली पारी में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान उन्होंने एशेज में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।
बता दें कि इस मुकाबले की पहली तीन पारियों में पहला विकेट 0 पर गिरा। इंग्लैंड की पहली पारी में स्टार्क ने क्रॉली (0) को और ऑस्ट्रेलिया की पारी में जोफ्रा आर्चर ने जेक वेदरल्ड (0) को आउट किया था। फिर इंग्लैंड की दूसरी पार में स्टार्क ने दोबारा 0 के कुल स्कोर पर क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है कि ओपनिंग पार्टनरशिप किसी मैच की पहली तीन पारियों में एक भी रन नहीं बना पाई है।