मिताली राज ने धमाकेदाऱ शतक जड़कर रचा इतिहास,ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी
24 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टी-20 में महिला इंडिया ए टीम के लिए खेलते हुए दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
मिताली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिए टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इस मामले में उन्होंने स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड को तोड़ा,जिन्होंने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 102 रन बनाए थे। साथ ही भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में दो शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गए हैं।
मिताली के शानदार शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।