रणजी ट्रॉफी में मिजोरम को सिक्किम के खिलाफ जीत के लिए 179 रनों की जरूरत

Updated: Sun, Dec 16 2018 18:08 IST
Twitter

16 दिसंबर। मिजोरम ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में सिक्किम के खिलाफ जारी मैच में रविवार को तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं। 

जोरहाट स्टेडियम पर जारी इस मैच में मिजोरम को जीत के लिए 179 रनों की जरूरत है, वहीं सिक्किम को जीत के लिए दो विकेट चाहिए।   देखें पूरा स्कोरकार्ड

तरुवर कोहली ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली है और वह लालरुआई माविया राल्ते (13) के साथ नाबाद हैं।  सिक्किम के लिए ईश्वर चौधरी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मिलिंद कुमार को एक सफलता मिली। 

देहरादून अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में जारी एक अन्य प्लेट ग्रुप मैच में नागालैंड ने उत्तराखंड के खिलाफ तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं। 

उत्तराखंड की ओर से पहली पारी में बनाए गए रनों के आधार पर वह अब भी 168 रन पीछे है। इस पारी में नागालैंड के लिए सेदेजाली रुपेरो ने सबसे अधिक 85 रन बनाए। कप्तान रोंगसेन जोनाथन (23) और अबरार काजी (7) नाबाद हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें