IND vs ENG: टूटेगा Kapil Dev का रिकॉर्ड और विकेटों की डबल सेंचुरी भी होगी पूरी, Md Shami को चटकाने हैं सिर्फ इतने विकेट
IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
कपिल देव को पछाड़ सकते हैं मोहम्मद शमी
गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI मैच में 3 विकेट चटकाते हैं तो वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे। वो इस लिस्ट में कपिल देव को पछाड़ देंगे जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ ODI क्रिकेट में 23 मैचों में 28 विकेट दर्ज हैं। गौरतलब है इस लिस्ट बतौर भारतीय तेज गेंदबाज़ सबसे ऊपर जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने 21 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद शमी के नाम 16 मैचों में 26 विकेट दर्ज हैं।
ये भी जान लीजिए कि भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा, भारत बनाम इंग्लैंड वनडे के इतिहास के सबसे कामियाब गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 27 मैचों में 42 विकेट झटके हैं।
विकेटों की डबल सेंचुरी पूरी कर सकते हैं शमी
ये भी जान लीजिए कि भारतीय टीम का ये दिग्गज गेंदबाज़ ODI फॉर्मेट में विकेटों की डबल सुचेंरी पूरी करने के बेहद करीब है। शमी देश के लिए अब तक 102 वनडे मैचों में 196 विकेट चटका चुके हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI में धमाल मचाते हुए 4 विकेट चटका देते हैं तो वो 50 ओवर फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। गौरतलब है कि वो ऐसा करने वाले देश के आठवें गेंदबाज़ होंगे। उसने पहले अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, जहीर खान, हरभनज सिंह, कपिल देव और रविंद्र जडेजा ने ये कारनामा किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर।