रिजवान की इंग्लिश पर मजाक उड़ाना पड़ा महंगा! पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को दी नसीहत— टिकटॉकर ही बन जाओ

Updated: Wed, Mar 19 2025 23:24 IST
रिजवान की इंग्लिश पर मजाक उड़ाना पड़ा महंगा! पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को दी नसीहत—
Image Source: Google

पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल इन दिनों सिर्फ मैदान पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाओं में हैं। इस बार वजह बना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग का एक वायरल वीडियो, जिसमें वो पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। हॉग की इस हरकत से न सिर्फ पाकिस्तानी फैंस भड़के, बल्कि अब खिलाड़ियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सबसे तीखा रिएक्शन आया आमिर जमाल की तरफ से, जिन्होंने हॉग को सरेआम आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई।

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में ब्रैड हॉग एक सोशल मीडिया क्रिएटर के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों मिलकर एक मजाकिया इंटरव्यू करते हैं, जिसमें क्रिएटर रिजवान की स्टाइल में इंग्लिश बोलता है। ये वीडियो भले ही कुछ लोगों को फनी लगा हो, लेकिन आमिर जमाल को यह बिलकुल रास नहीं आया। उन्होंने इस हरकत को ‘शर्मनाक’ बताया और हॉग को क्रिकेट छोड़ टिकटॉक पर करियर बनाने की सलाह तक दे डाली।

आमिर जमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"मैंने अभी एक वीडियो देखा, जो ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह ब्रैड हॉग का बेहद शर्मनाक एक्ट है। वो खुद को इंटरनेशनल क्रिकेटर कहते हैं और रिजवान की इंग्लिश का मजाक उड़ाते हैं, जो उनकी तीसरी भाषा है। मैं आपको टिकटॉकर बनने की सलाह दूंगा, क्योंकि अब आपको दूसरों का मजाक उड़ाकर अटेंशन और फॉलोअर्स बढ़ाने की जरूरत है। ये मंच आपके लिए बेहतर है, क्रिकेट कम्युनिटी के लिए नहीं।"

पाकिस्तान टीम की हालत भी खस्ता
दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर संघर्ष कर रही है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मुकाबले हार चुकी है, जिससे उनके हाथों से सीरीज भी फिसलने का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम बिना कोई मैच जीते बाहर हो गई थी, और तब से लगातार आलोचनाएं झेल रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें