इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने दिए संकेत,इंटरनेशनल क्रिकेट को कब कह सकते हैं अलविदा

Updated: Fri, May 08 2020 16:24 IST
Google Search

लंदन, 8 मई | इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली को लगता है कि वह दो से तीन साल और शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल सकते हैं और इसलिए वो ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मोइन को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद से खेल के लंबे प्रारूप में इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।

मोइन ने हालांकि इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने की इच्छा जाहिर की है और कहा है कि उनके पास इंटरनेशनल स्तर पर खेलने को लेकर ज्यादा समय नहीं है।

मोइन ने दूसरा पोडकास्ट पर कहा, "इस महामारी के बाद मैं जितना खेल सकता हूं खेलना चाहता हूं।"

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "उच्च स्तर पर क्रिकेट मेरे लिए दो-तीन साल में खत्म हो जाएगा। मैं इसका ज्यादा से ज्यादा लुत्फ लेना चाहता हूं और ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहता हूं।"

मोइन इंग्लैंड की उस टीम का हिस्सा थे जिसने बीते साल नाटकीय अंदाज में विश्व कप जीता था।

मोइन ने इस पर कहा, "वह शानदार समय था। मुझे लगता है कि चार साल की सारी भावनाएं उमड़ आई थीं और काफी कुछ हो चुका था। हमारे ऊपर घर में जीतने का बहुत दबाव था।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें