मोईन अली को ICC बड़ा झटका, इस वजह से काट ली ऑलराउंडर की 25% मैच फीस

Updated: Sun, Jun 18 2023 16:53 IST
Image Source: Google

एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया है। हालांकि इस मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि आईसीसी को उन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाना पड़ा। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर पर आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का आरोप लगा है। आपको बता दे कि कोड ऑफ कंडक्ट खेल भावना के खिलाफ खिलाड़ियों के व्यवहार पर लागू होता है।  ऑफ कंडक्ट लेवल-1 के तहत दोषी होने पर मोईन के नाम पर 1 डिमेरिट प्वॉइंट जुड़ गया है। 

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 89वें ओवर के दौरान मोईन अली ब्राउंड्री पर खड़े थे और इस दौरान उन्हें गेंद पर कुछ सूखी चीज लगाते हुए पाया गया। इसी वजह से आईसीसी ने उन्हें आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 तोड़ने का दोषी बनाया। वहीं ऑलराउंडर ने यह सजा मान ली है। दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपने संन्यास से वापसी करने वाले मोईन पर पहली बार जुर्माना लगा है। यह पिछले 24 महीनों में उनका पहला 1 डिमेरिट प्वॉइंट है और उन्हें तब तक सस्पेंड नहीं किया जाएगा जब तक कि वह अगले दो सालों में तीन और पॉइंट जमा नहीं कर लेते।

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड ने एशेज 2023 के पहले दिन ही अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रुट के बल्ले से निकले। रूट ने 152 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 118 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा बेयरस्टो ने 78 गेंद का सामना करते हुए 12 चौको की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रुट ने उनके साथ 121(140) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों का शिकार स्पिनर नाथन लियोन ने किया।वहीं 2 विकेट जोश हेजलवुड लेने में सफल रहे। एक -एक विकेट स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने चटकाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी 350 के पार पहुंच चुका हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें