किसी दिन मोईन अली भी हो सकते हैं मांकडिंग का शिकार, नहीं यकीन तो ये देखिए सबूत

Updated: Fri, Sep 30 2022 21:44 IST
Cricket Image for किसी दिन मोईन अली भी हो सकते हैं मांकडिंग, नहीं यकीन तो ये देखिए सबूत (Image Source: Google)

पाकिस्तान के टी-20 दौरे पर इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान मोईन अली ने भी मांकडिंग को लेकर एक बयान दिया है जो कि फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। अली ने कहा कि वो बल्लेबाज को कभी भी मांकडिंग के जरिए आउट नहीं करेंगे, लेकिन अगर कभी मुझे किसी से ज्यादा ही नाराजगी हुई तो मैं ये कर सकता हूं। उनके इस बयान को दिए कुछ ही घंटे हुए थे कि उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो गई।

ये वायरल तस्वीर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 की है जिसमें मोईन अली नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े हुए हैं और बॉलर के गेंद रिलीज़ करने से पहले ही वो क्रीज़ से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में आने वाले समय में वो किसी बल्लेबाज़ को मांकड करें या ना करें लेकिन वो खुद जरूर इस बला का शिकार हो सकते हैं।

सोशल मीडिया पर मोईन को फैंस भी क्रीज़ के अंदर रहने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में भविष्य में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भविष्य में मोईन अली मांकड का शिकार होते हैं या नहीं। वहीं, अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज की बात करें तो फिलहाल पांच मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम सीरीज को 3-2 से लीड कर रही है और जो छठा मुकाबला खेला जा रहा है वो इंग्लैंड के लिए करो या मरो जैसा है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

अगर इस छठे टी-20 की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और पाकिस्तान को 169 रनों पर रोक दिया। अब अगर इंग्लिश टीम को इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा। ऐसे में बल्लेबाजों को हर हाल में 170 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें